Movie prime

साथ बैठकर बातें करने के लिए ये लड़की चार्ज करती है 40 हजार रूपए, अब कुल कमाई भी जान लीजिये

 
OMG

OMG: क्या आप पैसे लेकर किसी को डेट कर सकते हैं? ये सवाल शायद आपको थोड़ा अटपटा लगे, पर एक लड़की के लिए यह हकीकत है. अमेरिका के लॉस एजेंलिस में रहने वाली लेक्सी ने दावा किया है कि वह डेटिंग पर जाकर लाखों रुपये की कमाई कर चुकी है.

weird news: वह पैसों के अलावा गिफ्टस भी लेती है. उसने खुद कहा है कि वह लड़की पर डेट 40 हजार रुपये चार्ज करती है.
लेक्सी की उम्र महज 24 साल है लेकिन वह डेटिंग (omg news) के जरिए लाखों कमा चुकी हैं. वह हॉलीवुड में एक पार्ट टाइम एक्ट्रेस हैं. वह पहले न्यूजर्सी में रहती थीं, इन दिनों वह लॉस एंजेलिस में रहती हैं.

वीडियो में खुद बताया कैसा है प्रोफेशन?
लेक्‍सी ने Truly वीडियो के जरिए अपनी हकीकत बताई है. उन्होंने खुलकर रिलेशनशिप और डेटिंग पर बातचीत की. लेक्सी का कहना है कि वह लड़कों की कई डीमांड पूरी करती हैं. वह डेट पर जाने के लिए मिनिमम 40,000 रुपये लेते हैं.

कैसे लड़कों को पसंद करती हैं लेक्सी?
लेक्सी हमेशा अमीर लड़कों को डेट करती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हंसने वाले मर्द पसंद आते हैं. वह इस अजीब जॉब को चुनने से पहले दो सीरियस रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं.