धूम 4 में शाहरुख खान की एंट्री हुई, सालों बाद विलेन बनकर किंग खान दिखायेंगे जलवा

Shahrukh Khan in Dhoom 4 : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है। धमाकेदार मूवी ‘पठान’ के बाद अब बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाले हैं। एक बार फिर अभिनेता शाहरुख खान (Actor Shahrukh Khan ) अपने फैंस के लिए एक अच्छी खबर (Good News) लेकर आए हैं। फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुद ट्वीटर पर इस बात का खुलासा किया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म धूम-4 का हिस्सा होंगे शाहरुख खान।
चार सालों बाद बॉलीवुड में किंग Shahrukh Khan की वापसी फिल्म पठान से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर कई नए इतिहास भी रच चुकी है। गौरतलब है कि, शाहरुख की पठान के बाद तीन फिल्में लगातार लाइन में हैं। SRK की पहली फिल्म है निर्देशक एटली की जवान है। जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की जोड़ी नजर आएंगी। इसके बाद शाहरुख डंकी में तापसी पन्नू के साथ धमाल मचाएंगे।
#Dhoom4 #ShahRukhKhan𓀠
— Siddharth Anand (@_Sidharth_anand) March 7, 2023
Here Is The Update For The Fans Over Here...!!!
Shoot Starts Soon. (Villain Update Tomorrow).
Iam Very Exited To Work With My Favorite Shahrukh Sir...!!!
Fingers Crossed 🤞 pic.twitter.com/FDSZSnm7CW
Shahrukh Khan in Dhoom 4 : इसलिए उन्हें बॉलीवुड के ज्यादातर निर्देशन लगातार अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच कर रहें हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में अब एक और धमाकेदार फिल्म का नाम जुड़ गया है, और वह है धूम 4।
‘पठान’ (Pathaan) से पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने वादे के अनुसार शाम को फिल्म ‘धूम 4’ को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। निर्देशक ने एलान किया है कि ‘धूम 4’ में शाहरुख खान बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे।