Movie prime

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तलाक से एक रात पहले हो गई थी हालत खराब, खुद बयाँ किया दर्द

 
Malaika Arora, arbaaz khan, Malaika Arora high slit dress, malaika arora bold dress, malaika arora flaunt hot legs, Malaika Arora bold photoshoot, Malaika Aroa braless, Malaika Arora Sexy, Malaika Arora half nude,ha[[ Malaika Arora bold pose, Malaika Arora video, Malaika Arora stylish look, Malaika Arora without makeup, Malaika Arora fitness tips, Malaika Arora real age, Malaika Arora husband name, Malaika Arora Divorce, Malaika Arora mobile number, Malaika Arora arjun kapoor, Malaika Arora son

Malaika Arora: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मलाइका की शादी बॉलीवुड के सबसे बड़े खान खानदान में हुई थी. उन्होंने मशहूर राइटर सलीम खान के बेटे अरबाज खान से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक कॉफ़ी एड के फोटोशूट के दौरान हुई थी. पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

कुछ सालों की डेटिंग के बाद मलाइका ने ही अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया और फिर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद दोनों एक बेटे अरहान के पेरेंट्स बने. काफी सालों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई. 2016 तक इनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था.

अरबाज और मलाइका दोनों के लिए ही ये फैसला आसान नहीं था लेकिन दोनों ने हिम्मत दिखाई और फिर तलाक लेकर अलग हो गए. एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलासा किया था कि तलाक से एक रात पहले उनका क्या हाल था और उनके घरवालों ने उन्हें क्या सलाह दी थी.

मलाइका ने कहा था, किसी के घर वाले नहीं चाहते कि किसी की भी शादी टूटे. मेरे घरवालों ने भी मुझसे कहा था कि मैं आखिरी बार एक बार और सोच लूं. उन्होंने मुझसे ये भी पूछा था कि क्या मैं इतने बड़े डिसीजन को लेकर श्योर हूं? मैंने सबकी बातों को ध्यान से सुना क्योंकि ये सभी लोग मेरी केयर करते हैं और मुझसे बेहद प्यार करते हैं.


मलाइका ने इस दौरान अरबाज से अपने रिश्ते पर भी बात की थी और कहा था,हमने इस डिसीजन को लेने से पहले अच्छे-बुरे हर पक्ष पर विचार किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हमारे लिए अपने रास्ते अलग-अलग करना ही बेहतर होगा ताकि हम और अच्छे इंसान बन पाएं. हम साथ रहकर नाखुश रहें इससे बेहतर है कि अलग रहकर खुश रहें क्योंकि इससे हमारे आसपास के लोगों की भी लाइफ प्रभावित हो रही थी.