Movie prime

Toyota Car Sales: इन दो कारों ने बदल दी टोयोटा की 'किस्मत', धड़ाधड़ हुई बिक्री, जानिए कीमत और इनकी खासियत

 
Toyota Car Sales: इन दो कारों ने बदल दी टोयोटा की 'किस्मत', धड़ाधड़ हुई बिक्री, जानिए कीमत और इनकी खासियत

Toyota Cars: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने बुधवार को कहा कि उसकी थोक बिक्री फरवरी 2023 में सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़कर 15,338 यूनिट पर पहुंच गई जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,745 यूनिट्स की आपूर्ति की थी. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, 'हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में ग्राहकों की लगातार रुचि देख रहे हैं. इसके चलते फरवरी 2023 में बहुत अच्छी वृद्धि हुई है.' उन्होंने कहा कि इस वृद्धि में अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Highrider) और नई इनोवा हाइक्रॉस (New Innova Highcross) का मुख्य रूप से योगदान है.

अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बारे में
हाइराइडर की कीमत 10.48 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह चार ट्रिम लेवल- ई, एस, जी और वी में आती है. यह 5 सीटर एसयूवी सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में आती है. इसके मोनोटोन कलर ऑप्शन- कैफे व्हाइट, एंटाइसिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे, स्पोर्टिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक, कावे ब्लैक और स्पीडी ब्लू हैं. 


वहीं, ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन- स्पोर्टिंग रेड के साथ मिडनाइट ब्लैक, एंटाइसिंग सिल्वर के साथ मिडनाइट ब्लैक, स्पीडी ब्लू के साथ मिडनाइट ब्लैक और कैफे व्हाइट के साथ मिडनाइट ब्लैक हैं. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है. इसके साथ ही, माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन है.

नई इनोवा हाइक्रॉस के बारे में
इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यह पांच ट्रिम लेवल- जी, जीएक्स, वीएक्स, ज़ेडएक्स और जेडएक्स(ओ) में आती है. इसमें 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलता है. थर्ड रो फोल्ड करने पर 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

यह सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस- ब्लैकिश अगेहा फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटेलिक में आती है. इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शंस- 2-लीटर पेट्रोल इंजन (हाइब्रिड) और 2-लीटर पेट्रोल इंजन (नॉन-हाइब्रिड) मिलते हैं.