आज ही घर ले आए चमचमाती Maruti Swift कार! मात्र 46 हजार देकर बनाए अपना, जानिए माइलेज और ये फीचर्स

ज्यादा फीचर्स और पॉवर से भरी चमचमाती Maruti Swift कार को मात्र 46 हजार देकर लाए घर माइलेज भी लबालब। भारतीय बाजार में ज्यादा माइलेज और कम लागत के लिए लोग ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मौजूद पॉपुलर कार मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के बारे में बताएंगे। इस कार को कंपनी ने आकर्षक स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है। यह हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कारों में से एक है जो अपने स्पोर्टी डिजाइन, कीमत और माइलेज के चलते पिछले कई सालों से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस हैचबैक की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।
मारुति स्विफ्ट बेस मॉडल मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई
देश के मार्केट में मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 5,99,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस बेस मॉडल की ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 6,58,298 रुपये हो जाती है। ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए एक साथ 6,58, लाख रुपये की जरूरत होती है। लेकिन आप इसे आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं। बस इसके लिए आपको 46 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। कंपनी अपनी इस बेहतरीन प्रीमियम हैचबैक पर फाइनेंस प्लान की सुविधा दे रही है। ज्यादा फीचर्स और पॉवर से भरी चमचमाती Maruti Swift कार को मात्र 46 हजार देकर लाए घर माइलेज भी लबालब। आइये जानते है इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Maruti Swift बेस मॉडल फाइनेंस प्लान
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो Online Down Payment और EMI Calculator के मुताबिक, बैंक इस रकम पर बैंक 6,12,298 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा। बता दे की अलग-अलग बेंको की ब्याज दरे अलग-अलग होती है।
46 हजार डाउन पेमेंट के साथ इतनी बनेगी मंथली ईएमआई
46 हजार डाउन पेमेंट के साथ इतनी बनेगी मंथली ईएमआई। ज्यादा फीचर्स और पॉवर से भरी चमचमाती Maruti Swift कार को मात्र 46 हजार देकर लाए घर माइलेज भी लबालब। मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल पर लोन जारी होने के बाद आपको 46 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 60 महीने तक हर महीने 12,949 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी। फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Maruti Swift के इंजन माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Swift बेस मॉडल के स्पेसिफिकेशन
Maruti Swift base model के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो मारुति स्विफ्ट में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई मैनुअल ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध है और ये 6 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फ़ायर रेड।
Maruti Swift बेस मॉडल के फीचर्स और माइलेज
Maruti Swift बेस मॉडल के फीचर्स और माइलेज की बात कतरे तो मारुति स्विफ्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स को जोड़ा गया है। ज्यादा फीचर्स और पॉवर से भरी चमचमाती Maruti Swift कार को मात्र 46 हजार देकर लाए घर माइलेज भी लबालब। इस कार की माइलेज 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।