Movie prime

स्कॉर्पियो क्लासिक का एक और वैरिएंट होगा लॉन्च, शुरू हुई हलचल

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी स्कॉर्पियो क्लासिक एस5 (Scorpio Classic S5) वेरिएंट तीन सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। Scorpio Classic S5 वेरिएंट में 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन आ सकता है। Scorpio Classic S5 वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 

भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic S5) का एक नया वेरिएंट आने वाला है। जिसका नाम Classic S5 है। जो क्लासिक एस और क्लासिक एस11 ट्रिम्स के बीच स्थित होगा। चलिए आपको बताते है इस कार में क्या कुछ खास है।

स्कॉर्पियो क्लासिक एस5
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी स्कॉर्पियो क्लासिक एस5 वेरिएंट तीन सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी, बेंच के साथ 7-सीटर, कैंप्टन की सीट के साथ 7-सीटर और बेंच के साथ 9-सीटर है।  जहां वेरिएंट के आधार पर तीन में से केवल दो ऑप्शन उपलब्ध है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी क्लासिक S11 में अब 9-सीटर  का ऑप्शन दे सकती है।

इंजन 
Scorpio Classic S5वेरिएंट में 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन  आ सकता है जो 132 hp और 300  nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह एक रियर -व्हील-ड्राइव होगा। अभी के समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक  की कीमत 12.64 लाख रुपये से 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)है। वहीं आने वाले Scorpio Classic S5 वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जो दोनों के बीच के अंतर को भर देगा।

Mahindra Scorpio-N SUV
हाल के दिनों में महिंद्रा ने पिछले साल अपनी Mahindra Scorpio-N SUVलॉन्च की थी, वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी कई एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के कई मॉडलों की कीमतों में 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इसके Z8 4WD वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1.01 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है  और इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।