Movie prime

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, बालकनी में गिरने से हुई मौत

 

OYO founder Ritesh Agarwal father dies: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल (Ramesh Agarwal ) का शुक्रवार 10 मार्च को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत गुरुग्राम की एक हाई राइज बिल्डिंग से गिरकर हुई है। रितेश ने कहा कि उनके पिता का निधन उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

रितेश अग्रवाल अपने बयान में कहा- “भारी मन से मैं और मेरा परिवार ये बताना चाहते है कि हमारे मार्गदर्शक और हमारी ताकत, मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने पूरा जीवन जिया और मुझे साथ ही हम से कई लोगों को हर रोज प्रेरित किया।”

उन्होंने आगे कहा- “उनकी मौत हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में आगे बढ़ाया। उनके शब्द हमारे दिलों में हमेशा गूंजते रहेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।”

बालकनी में गिरने से  हुई मौत: गुरुग्राम पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि “रमेश अग्रवाल 20वीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी में गिर गए।”

पुलिस ने बताया कि “दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पता चला कि वह 20वीं मंजिल से गिर गए और उसकी मौत हो गई। घटना क्रिस्टा सोसाइटी की है। पुलिस ने बताया कि रमेश अग्रवाल बालकनी में थे जबकि बेटा और पत्नी घर के अंदर थे।”

पुलिस ने आगे बताया कि “दोपहर एक बजे DLF सिक्योरिटी से सूचना मिली कि डीएलएफ द क्रेस्ट सोसाइटी, सेक्टर 54 में एक व्यक्ति 20 वीं मंजिल से गिर गया है और उसे इलाज के लिए पारस अस्पलात में ले जाया गया है। SHO सेक्टर 53 ने टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। घटना स्थल की जांच के दौरान उनकी पहचान रमेश अग्रवाल के रूप में हुई। उनके छोटे बेटे रितेश अग्रवाल OYO के फाउंडर हैं। रमेश प्रसाद अग्रवाल को पारस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।"